July 27, 2025 5:38 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

समाज के विकास में करें नई तकनीक का उपयोग : प्रो. शशि

  • तकनीकी विवि व एनआईटीटीटीआर की संयुक्त साप्ताहिक एफडीपी का समापन

आवाज हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान से चल रही साप्ताहिक एफडीपी (फैक्लटी डॉव्लपमेंट प्रोग्राम) का समापन हुआ। समापन समारोह में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जय देव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कुलपति ने कहा कि सभी प्रतिभागी एफडीपी से नए ज्ञान और दृष्टिकोण के साथ वापस लौटेंगे, जो न केवल आपके व्यक्तिगत विकास में सहायक होंगे, बल्कि हमारे समाज और देश के विकास में भी नई तकनीक का उपयोग कर योगदान देंगे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए भौतिक विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। वहीं, अंतिम दिन बतौर स्त्रोत व्यक्ति पहुंचे आईआईटी मंडी के डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि सभी सामग्री का विश्लेषण करने और उनके गुणों को समझने के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षण तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इन परीक्षणों के माध्यम से हम न केवल सामग्री की संरचना को समझ सकते हैं, बल्कि उसके गुण और व्यवहार को भी जान सकते हैं। उधर, एनआईटीटीटीआर के डॉ अशोक कुमार ने कहा कि किस प्रकार विभिन्न परीक्षण तकनीकों का उपयोग करके हम सामग्री के गुणों का विश्लेषण कर सकते हैं और यह हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और कार्यक्षमता में कैसे सहायक होते हैं। इस मौके पर एफडीपी के स्थानीय समन्वयक डॉ जेपी शर्मा ने सभी का आभार किया।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This