आवाज हिमाचल। हमीरपुर
हमारे समाज में घातक नशे के प्रचलन के बढ़ते प्रभाव से युवाओं को बचाने के लिए खेल ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ होगा वहीं युवा वर्ग नशे की बजाए खेलों की तरफ आकर्षित होगा। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को घातक नशे से दूर रखना है। इसे लेकर युवाओं के अभिभावक भी लगातार चिंतित हैं। यह बात जनसेवक एवं उखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर ने सौर में आयोजित जिला स्तरीय ओपन एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के प्रति अपनी रूची बढ़ाए। इसके साथ ही उन्होंने समाज में फैल रहे घातक नशे चिट्टे के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि इस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने नशे के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं का नशे के प्रति जागरूक होना अति अनिवार्य है तभी समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी युवा ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करें तो किसी भी रूप में नशे को बढ़ावा दे रहे हैं।
सौर में जिला ओपन एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने एक से बढकऱ एक प्रदर्शन कर अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता के मुख्यातिथि जनसेवक एवं उपप्रधान ऊखली पंचायत सुशील ठाकुर ने 11 हजार की प्रोत्साहन राशि आयोजकों को प्रदान की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोगली क्लब नादौन तथा सौर की टीम के बीच हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता रही मोगली क्लब नादौन को आयोजकों ने 4100 रुपए की इनामी राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उपविजेता रही सौर टीम को 3100 रुपए की इनाम राशि तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजकों में निखिल, सौरव पटियाल, नवीन सहित अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर सौर पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान यशवंत सिंह, पूर्व प्रधान रोशन लाल, वर्तमान सचिव राजीव कालिया, स्वयं सहायता समूह की प्रधान सीमा देवी, वार्ड पंच सुरेखा देवी सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।