आवाज हिमाचल। बड़सर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के आपदा से प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष ढटवालिया ने आपदा राहत कोष में लाख रुपए की राशि दी । वही भुठान गांव के 92 वर्षीय सेवा निवृत कैप्टन प्रभु राम ने भी एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया । इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, कांग्रेसी नेता विपिन ढटवलिया, करनल पीएस अत्रि, राकेश ढटवलिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।