October 3, 2025 10:24 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

हमीरपुर के कारोबारी एवं पत्रकार ने सीएम राहत कोष में दिए एक लाख 11हज़ार एक सौ ग्यारह रुपए

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

आपदा की इस घड़ी में प्रदेश का हर वर्ग आज सरकार की मदद करने में लगा हुआ है ताकि हिमाचल प्रदेश एक बार पुनः अपने पैरों पर खड़ा हो सके। अपनी इसी जिम्मेदारी को समझते हुए हमीरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, वरिष्ठ पत्रकार एवं हमीरपुर गैस एजेंसी के मालिक हरीश नंदा ने वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर उन्हें एक लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया। उनके इस काम की जहां मुख्यमंत्री ने तारीफ की और उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार इस समय सरकार की सहायता करनी चाहिए ताकि आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम जल्दी हो सके। इस बारे में हरीश नंदा ने बताया गया कि आज प्रदेश गहरे संकट में है इसलिए उन्होंने अपनी अच्छा कमाई का कुछ हिस्सा अपने समाज के लिए लगाने का प्रयास किया है। हरीश नंदा ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता रमेश नंदा की ही यह प्रेरणा है जो हमेशा कहते थे कि अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News