July 27, 2025 5:12 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

कांग्रेस की चिंता छोड़ अपने विभीषणों और शकुनियों की शिनाख्त करे बीजेपी : प्रेम कौशल

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

भाजपा नेता कांग्रेस में दुर्योधन तलाश करने की बजाए अपने बिभिष्णों और शकुनियों की शिनाख्त करने का कार्य करे जिनकी वजह से आज उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा और अब खुली आंखों से सत्ता में वापसी के दिव्या स्वपन देख रहे हैं।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मिडिया को जारी एक बयान में कहा कि राजिंद्र राणा की एक साधारण और और सामान्य फेस बुक पोस्ट को लेकर जिस प्रकार भाजपाइयों के मुंह से लार टपक रही है उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता किस कदर सत्ता की मलाई खाने को बेकरार एवं बेताब हैं। जनता वर्तमान समय में बाढ़ की आपदा का सामना कर रही है मुख्यमंत्री,मंत्री तथा प्रशासन जहां दिन रात प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने तथा परिस्थितयों को सामान्य बनाने की दिशा में कार्य करने में लगे हैं वहीं भाजपा नेता महज़ राजनीति करने में व्यस्त हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त कहीं भी जनता को ढांढस बंधाते नज़र नहीं आए।कौशल ने कहा कि राजिंद्र राणा की फेस बुक पोस्ट से भाजपा नेताओं के मन में जो लड्डू फूट रहे हैं उनको इन काल्पनिक लड्डुओं के स्वाद में कड़वाहट ही मिलेगी क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरी मजबूती के साथ पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This