करेर में समस्याएँ सुनने के बाद बोले विधायक, जनता ने अपना काम पूरा किया हैं अब मेरी बारी हैं
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
जिस उम्मीद व विश्वास के साथ बड़सर की जनता ने मेरी झोली में जीत डालकर अपना दायित्व ईमानदारी से निभाया हैं! उसी विश्वास व उम्मीद को कायम रखते हुए मै लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास कर रहा हुँ! मुझे जीतवाकर विधानसभा भेजनें की जिम्मेदारी जनता ने वेखूबी निभाई हैं! अब मेरी बारी हैं! बड़सर के लोग अपनी समस्याओं के हल के लिए मुझे ढूंढे यह कदापि सही नहीं हैं इसी लिए मै जनता के बीच जाकर घर द्वार उनकी समस्याओं का समाधान करवाने की कोशिश कर रहा हुँ और अब मेरी जिम्मेदारी हैं! बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने यह बात भोटा में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया के समक्ष कही! विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि जनता का काम मेरे पक्ष में वोट डालकर मुझे विधानसभा भेजना था लेकिन अब मेरे दायित्व हैं कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ बड़सर की जनता ने मुझ पर भरोषा जताते हुए तीसरी बार विधानसभा भेजा उनके दुःख व तकलीफ को अब मै उनके पास जाकर दूर करने का प्रयास करूँ! उन्होंने कहा कि मै कोई नेता नहीं हुँ और नहीं मुझे राजनीति आती हैं! मै केवल एक जनसेवक हुँ और लोगों की सेवा करना ही मेरा मकसद हैं! उन्होंने कहा कि बड़सर के लोग मेरे अपने हैं और इनका हर अच्छा बुरा भी मेरा दायित्व हैं! लखनपाल ने कहा कि बड़सर की 52 पंचायतों में एक एक करके हर पंचायत में पंहुच कर लोगों की समस्याओं को सुनना व उनका समाधन किया जाएगा!
इसी कड़ी में आज भोटा में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर उपस्तिथ अधिकारीयों से समस्याओं का समाधन करवाया गया हैं! इससे पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने करेर पंचायत में पंहुचकर स्थानीय लोगों की समस्याएँ सुनी! इस दौरान बड़सर एसडीएम रोहित शर्मा उनके साथ मुख्यतौर पर उपस्तिथ रहें! विधायक ने लोगों की अधिकांश समस्याओं का हल मौके पर ही करवाया! कुछ एक समस्याएँ जिनका मौके पर समाधान नहीं हो पाया उनके शीघ्र समाधान के लिए संबधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए हैं! विधायक ने उपस्तिथ सभी अधिकारीयों को दो टूक शब्दों में कहा हैं कि बड़सर का कोई भी व्यक्ति मेरे पास ये शिकायत लेकर नहीं पंहुचना चाहिए कि मेरा काम समय पर नहीं हुआ हैं! यदि कोई शिकायत लेकर आता हैं तो फिर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्सा नहीं जाएगा! इस दौरान उन्होंने लोगों से भी संयम से काम लेने का आग्रह करते हुए कहा हैं कि विश्वास रखे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान समय पर किया जायेगा!
बॉक्स
कार्यक्रम के दौरान भोटा के शीतला माता एवं शिव मंदिर कमेटी ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित आपदा राहत कोष के लिए 1,51,000 रुपये, ग्राम पंचायत जनैहन के उपप्रधान अशोक कुमार ने 11 हजार रुपये और गांव टिक्कर ब्राह्मणा के सेवानिवृत्त अध्यापक ध्यान चंद ने भी 11 हजार रुपये का चेक इंद्र दत्त लखनपाल को सौंपा। विधायक ने इस अंशदान के लिए सभी संबंधित लोगों का आभार व्यक्त किया।
बॉक्स
नगर पंचायत भोटा में आयोजित विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव किशन कुमार चौधरी, जिला कांग्रेस कोर्डिनेटर दबेन्द्र राणा, बड़सर के एसडीएम रोहित शर्मा, करेर बार्ड के बीडीसी डैनी जसवाल, एक्स प्रधान सरबजीत कौर, डॉ देश राज , राजीव पटियाल, एक्स प्रधान रमेश चंद, बीडीसी सदस्य विनोद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश ठाकुर सहित बड़सर के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहें!