देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होने जा रहा आधुनिकीकरण
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
देश के 508 रेलवे स्टेशनों का आधुनिककरण होने जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश के अंब इंदौरा रेलवे स्टेशन का भी आधुनिककरण होना शामिल है। यह जानकारी सोमवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उन लोगों को आईना दिखाया है जो लोग हमेशा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर हमेशा चर्चा करते थे कि उन्होंने रेलवे में अपने संसदीय क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है जबकि अनुराग ठाकुर ने यह साबित किया है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से रेलवे को बढ़ावा दिया है। जहां एक ओर भारत की सबसे तेज चलने वाली चैथी वंदे भारत उना ट्रेन से चलती है। वहीं गत दिनों देशभर में 508 रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण करने में हिमाचल के अभिन्न दौरा का भी नाम है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए यह सार्थक होगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में बहुत सारी योजनाएं केंद्र से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत कराई हैं। इसमें बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज हो या एम्स अस्पताल हो, उना पीजीआई सैटलाइट सेंटर हो या या या बल्क ड्रग पार्क हो, हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज सहित अनेकों ऐसी योजनाएं केंद्र से लेकर आए हैं और कुछ योजनाएं उनके प्रयासों से उन्होंने स्वयं के व्यय पर अपने संसदीय क्षेत्र में चलाई हैं, जैसे हाल ही में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 होनहार मेधावी छात्राएं सांसद भारत दर्शन करके आए हैं या सांसद खेल महाकुंभ हो, साथ ही लाखों लोगों का उपचार गांव गांव में जाकर उनकी स्वास्थ्य मोबाइल सेवा बैन के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सबसे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इन सबके लिए हमारे यहां के सांसद अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं।