October 3, 2025 12:09 PM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

गलोड़ परिसर को जोड़ने वाले रास्ते की हालत खस्ता, लोगों को हो रही परेशानी

2017 में गलोड़ को मिला तहसील का दर्जा, 700 मीटर रास्ता आज भी कच्चा, बुजुर्ग लोगों को हो रही परेशानी

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत गलोड़ तहसील परिसर को जोड़ने बाले रास्ते को आजदिन तक पक्का नहीं किया जा सका हैं! गलोड़ तहसील परिसर मेन सड़क से करीब 700 मीटर की दुरी पर हैं और यहाँ पंहुचने के लिए कच्चा रास्ता एक मात्र साधन हैं जो भी अरसे से कच्चा होने के कारण बरसात में खड़ड़ का रूप धारण कर लेता हैं! ऐसे में यहाँ अपने राजस्व संबधी कार्यों को करवाने के लिए पंहुचने बाले लोगों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं! हालात ये हैं कि वर्तमान समय में सड़क की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी हैं और लोगों को तहसील परिसर तक पंहुचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं! दीगर हैं कि तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गलोड़ को 2007 में उप तहसील का दर्जा दिया था! वहीं 2017 में कांग्रेस सरकार ने गलोड़ उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदान किया था! तहसील के लिए नए भवन का निर्माण कर उसका विधिवत लोकार्परण भी हुआ लेकिन तहसील परिसर को जोड़ने वाले रास्ते को आज दिन तक न तो स्थानीय प्रशासन और न ही कोई राजनेता आजदिन तक पक्का नहीं करवा पाया हैं!

आलम यह हैं कि बरसात का मौसम शुरू होते ही उक्त रास्ता नाले व खड़ड़ में तबदील हो चूका हैं लेकिन लोगों को होने बाली परेशानियों का कोई हल करने को तैयार नहीं हैं! जिसके चलते स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहत आने बाले लोगों में गहरा रोष पनप रहा हैं!

बॉक्स

गलोड़ तहसील के तहत 14 पटवार सर्कल आते हैं और 92 गाँवों के लोग रोजाना यहाँ अपने राजस्व संबधी कार्यों को करवाने के लिए पंहुचते हैं लेकिन यहाँ गलोड़ मेन सड़क से तहसील परिसर 700 मीटर की दुरी पर हैं और तहसील परिसर को जोड़ने के लिए एक मात्र साधन हैं! तहसील परिसर को जोड़ने बाले इस रास्ते की हालत वर्तमान समय में इतनी दयनीय हैं कि यहाँ पैदल चलना मुश्किल हो चूका हैं जिससे बजुर्ग वर्ग के लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं लेकिन लोहों के बार बार गुहार के बाबजूद भी आजदिन तक इस रास्ते को पक्का करने की जहमत नहीं उठाई हैं!

बॉक्स

इस मामले पर तहसीलदार गलोड केशव कुमार ने बताया कि सड़क बारे उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को बताया है लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया है मगर इतने लंबे समय से सडक का 700 मीटर का हिस्सा अभी भी खराब है लोगों को मुश्किल पैदा होती है दोबारा से इस सड़क बारे वह अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे !
बॉक्स
इस मामले पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि इस सड़क का कार्य ओपीएनएनबी के अंतर्गत होगा इस सड़क का टेंडर एक या 2 सप्ताह मैं हो जाएगा सड़क के खराब होने वारे भी उन्होंने अपने अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News