October 3, 2025 12:20 PM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

केदारनाथ धाम में फंसे हिमाचल के 3 युवक,एक लापता

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी!
युवकों के परिजनों ने सरकार से उन्हें सुरक्षित घर लाने की मांग की है!

आवाज़ हिमाचल! शिमला

केदारनाथ में बारिश के लगातार कहर के चलते केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला पुल टूट गया है। पुल टूटने से फंसे हुए श्रद्धालुओं में हिमाचल के तीन युवक भी है। युवक सुन्नी की चनावग पंचायत, धामी व अर्की के शालाघाट से संबंध रखते हैं। यह जानकारी केदारनाथ में फंसे चनावग के युवक लक्की रघुवंशी ने अपने पिता हीरालाल रघुवंशी को दी।हीरालाल रघुवंशी ने बताया कि यह तीनों युवक 16 जुलाई को केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे।

केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वापस आते समय भारी बारिश से पुल टूट गया। उन्होंने बताया पुल टूटने के कारण केदारनाथ से वापस आते हुए करीब 25 श्रद्धालुओं का जत्था फंस गया है।हीरालाल ने बताया कि ये तीनों युवक करीब 4 किलोमीटर ऊपर पड़ाव की ओर वापस टेंट में चले गए। जहां रहने और खाने की व्यवस्था भी नहीं है। दो युवक आस-पास राशन-कम्बल की खोज में निकल गए। इस दौरान इन दो युवकों में से शालाघाट निवासी युवक पांव फिसलने से नदी की तरफ गिर गया, जो अब लापता बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना की उनके पुत्र लक्की ने फोन पर जानकारी दी। उधर, बारिश और बर्फबारी जारी है। ऐसे मौसम में ग्लेशियर आने की भी संभावना है।हीरालाल ने बताया कि उन्होंने दोनों युवकों को पड़ाव से करीब 5 किलोमीटर ऊपर केदारनाथ मंदिर में रुकने को कहा है। दोनों युवक केदारनाथ मंदिर में रूके है, लेकिन वहां और कोई भी व्यक्ति नहीं है और न ही कुछ खाने को है। युवकों के माता-पिता ने सरकार से दोनों युवकों को सुरक्षित वापस घर लाने का आग्रह किया है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News