October 3, 2025 10:42 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

रेस्टोरेंट में धमाके के बाद दहला शिमला

सरकार ने जांच के लिए एस आई टी का किया गठन!

आवाज़ हिमाचल! शिमला

शिमला में मंगलवार शाम को हुए ब्लास्ट ने पूरे शहर को दहला दिया। धमाके से एक कारोबारी की मौत हो गई जबकि 13 घायल हुए है। धमाके के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी लेकिन अब साफ हो गया है कि धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ। जिस वक़्त धमाका हुआ उस वक्त हिमाचल रसोई ढाबे में मरम्मत कार्य चला हुआ था। हादसे के वक्त अंदर 6 लोग थे जो घायल हैं। जबकि बाहर से गुजर रहे कारोबारी अविनाश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई। इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दीगर है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद हिमाचल रसोई में इतनी लापरवाही कैसे बरती गई। इसकी जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया है।

 

पुलिस ने धारा 336, 337, 304A IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये भी जांच हो रही है कि धमाके से इमारतों को कितना नुकसान हुआ है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 8 घायलों को छुट्टी मिल गई है। जबकि पांच घायलों का इलाज चल रहा है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News