October 3, 2025 10:29 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

देश राज शर्मा बने बीजेपी जिलाअध्यक्ष

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने की विधिवत घोषणा!

आवाज़ हिमाचल! भोरंज

भोरंज बीजेपी बकॉक अध्यक्ष देश राज शर्मा को अब बीजेपी हाईकमान ने हमीरपुर बीजेपी के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की है! प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बुधवार को इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी है! देशराज शर्मा इससे पूर्व भोरंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं। देशराज शर्मा को बड़सर के पूर्व विधायक एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा के स्थान पर ताज़पोशी मिली है!पिछले विधानसभा चुनावों में हमीरपुर में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा के नेतृत्व में एक भी सीट पार्टी नहीं जीत पाई थी! शायद यहीं कारण है कि अब उन्हें अपने पद से भार मुक्त किया गया है हालांकि बीजेपी के मुताबिक जिलाध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने बाद उन्हें पद से हटाया गया है लेकिन कहीं न कहीं विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी हाईकमान ने इस फैसले को अमलीजामा पहनाया है!

दीगर है कि देश राज शर्मा इससे पूर्व भी बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है! उनके नेतृत्व में बीजेपी हमीरपुर में कभी जीरो नहीं हुई थी! उनकी पार्टी के प्रति वफादारी व निष्ठा ने उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है! इस अवसर पर देशराज शर्मा ने कहा कि जो पार्टी ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह बखूबी से निभाएंगे और सभी को एकजुटता के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करवाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश शर्मा को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। हरीश शर्मा वर्तमान में जिला भाजपा के महामंत्री व ब्लॉक समिति के अध्यक्ष हैं।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News