आईजीएमसी शिमला में चल रहा घायलों का इलाज, पुलिस हादसे की जाँच में जुटी!
आवाज़ हिमाचल! शिमला
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड के पास मिडल बाजार में एक रेस्टोरेंट ‘हिमाचल रसोई’ में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हड़कम्प मच गया। मंगलवार शाम करीब सात बजे अचानक हिमाचल रसोई नाम की सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस घटना में रेस्टोरेंट बुरी तरह तबाह हो गई। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई और 7 गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसा मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के समीप हुआ। ब्लास्ट इतना भयावह था कि मॉल रोड के दो शोरूम भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक हरीश जनारथा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में एक कारोबारी की मौत हुई है। सात गंभीर रूप से झुलसे हैं।वहीं पुलिस विभाग ने मौके पर पंहुचकर स्तिथि को काबू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है!
बॉक्स
शिमला के माल रोड स्तिथ एक रेस्टोरेंट में ब्लास्ट हुआ है! जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है! पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है । ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है।
संजीव गांधी ! एसपी शिमला