आवाज हिमाचल। हमीरपुर
बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने हमीरपुर में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर निशाना साधा है विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी तरह से असफल रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल में बारिश से आई आपदा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया था।
लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ठोस कदम केंद्र सरकार द्वारा नहीं उठाए गए हैं। बड़सर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बिना देरी किए इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें। ताकि हिमाचल में दोबारा से विकास किया जा सके। वहीं विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रहा है। जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से जो हिमाचल प्रदेश को जो आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए उस तरह से सहायता नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर तय सीमा से अधिक लोन लेने पर भी पाबंधी लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करें ताकि हिमाचल प्रदेश में विकास करवाया जा सके। केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति जो रवैया है वह ठीक नहीं है।
वहीं बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में राहत आपदा कोष शुरू किया है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार दान करें ताकि बारिश से हुई आपदा के कारण फिर से विकास स्थापित किया जा सके।