आवाज हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने कहा कि आज महिला दिवस है और पूरे देश प्रदेश में महिला दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है परंतु बहुत बड़ी विडंबना की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को चुनावों के समय बेवकूफ बनाया । नवीन शर्मा ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े लीडर दिल्ली से भी आये और जो प्रदेश के थे वो भी हर अपनी जनसभा में बड़े जोर शोर से कहते रहे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाओ हम 1500 हर महीने प्रदेश की हर महिला के खाते में डालेंगे परन्तु आज तक मातृ शक्ति 1500 का इंतजार कर रही है। नवीन शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की झूठी गारंटियों में आ कर महिलाओं ने जो नए पर्स सिलाए थे 1500 के लिए वो भी धरे ही रह गए । नवीन शर्मा ने कहा कि महिलाओं से चुनावों के समय में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने1500 के फॉर्म भरवाए गए और कई जगह तो वोट लेने के लिए इलेक्शन से पहले ही महिलाओं के खातों में 1500 डाल दिये परन्तु वोट लेने के बाद ना तो वो नेता कहीं दिखाई दिए ना किसी महिला के खाते में 1500 हर महीने आये । नवीन शर्मा ने कहा कि बहुत बड़ी विडंबना यह है कि महिलाओं को ठग कर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में सरकार तो बना ली महिलाओं से 2 -2 बार फॉर्म भी भरवाये परन्तु आज तक वो फॉर्म विभिन्न कार्यालयों में धूल फांकने का काम कर रहे हैं ।