आवाज हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर ब्लॉक प्रधान संगठन की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतरने में अपनी कारगर भूमिका निभाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को चार महीने से वेतन की अदायगी नहीं की गई है। नवंबर 2024 से लेकर आज दिन तक मानदेय नहीं मिला जिस कारण पंचायत प्रतिनिधि परेशान हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रदेश सरकार कहती है कि कोई आर्थिक संकट नहीं है तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन समय पर क्यों नहीं दिया जा रहा। प्रधान, उप प्रधान, वार्ड पंच के वेतन की अदायगी नहीं की जा रही है। इस कारण पंचायत प्रतिनिधियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक हमीरपुर प्रधान संगठन की उपाध्यक्ष ने कहा कि नवंबर 2024 से लेकर आज दिन तक वेतन का भुगतान सरकार की तरफ से नहीं किया गया है। पंचायती राज विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतरने में पंचायत प्रतिनिधि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार कह रही है कि कोई आर्थिक संकट नहीं है तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन क्यों रोका गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे जल्द रिलीज करने की मांग की है।
