आवाज हिमाचल। बड़सर
बड़सर उपमंडल के क्लस्टर राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटला में मंगलवार को वार्षिक फेयरवेल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राथमिक विंग में गौरी शर्मा मिस फेयरवेल और हर्षित शर्मा मिस्टर फेयरवेल चुने गए जबकि मिडल विंग में सुनिधि मिस फेयरवेल और उदय शर्मा मिस्टर फेयरवेल चुने गए। इस अवसर पर सताक्षी पन्नू, कविता, प्रीति, आरुषि शर्मा, नमीषा, दिव्या, सिमरन, रिधिका शर्मा आदि छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी विजय हीर ने बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटला अगले सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करेगा। सरकारी स्तर पर ऐसी पहल करने वाला यह प्रदेश पा पहला सरकारी माध्यमिक विद्यालय होगा। इसके लिए जरूरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।
