August 3, 2025 5:52 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

मोदी सरकार के बजट में मध्यम वर्गीय को मिली बड़ी राहत : उषा बिरला

  • बजट में युवा, गरीब, अन्नदाताओं को ध्यान में रखकर पेश किया शानदार बजट

आवाज हिमाचल। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर की भाजपा नेत्री उषा बिरला , कांता शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज का बजट इतिहास में पहला ऐसा बजट हे जिसको कोई सपने में भी नहीं सोच सकता मध्यमवर्गीय को आयकर में 12 लाख 75 हजार तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। भाजपा नेत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया या शानदार बजट जिसमें हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया। जल जीवन मिशन को बढ़ाकर 2028 तक किया गया ताकि हर घर नल से जल तक की सुविधा हो सके। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की जिससे एक करोड़ 70 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा। उषा बिरला ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए भी आज के एक बजट में कैंसर पीड़ितों के लिए सरकारी अस्पताल में डे केयर खोलने की घोषणा की साथ ही कैंसर की दवाइयां के दाम भी कम होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी आईआईटी और मेडिकल स्टूडेंट की सीटों को भी बढ़ाया गया है। ⊂भाजपा नेत्री ने कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आम जनता को ध्यान में रख कार्य करते है। उन्होंने इस शानदार बजट के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This