August 11, 2025 12:09 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

नप हमीरपुर ने 13 लाख में बेचा कबाड़

दीप कुमार फर्म ने लगाई सबसे ज्यादा बोली, 3 दिनों मे जमा करवाने होंगे सारे पैसे

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के खाते में कबाड़ नीलामी से 13 लाख 10 हजार रूपये का राजस्व कमाया है। कबाड़ नीलामी की प्रक्रिया बुधवार को टाउन हाल मे सम्पन्न हुई। इस कबाड़ नीलामी में 48 के करीब कबाड़ पार्टियों ने भाग लिया जबकि नगर परिषद की तरफ से एसडीओ अश्वनी कुमार, ईओ अजमेर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हान्स, पार्षद सुशील कुमार, राज कुमार, वकील सिंह, राधा रानी, व मनोनीत पार्षद सुशील ठाकुर उपस्थित रहे। नगर परिषद ने अपने विभिन्न स्थानों पर काफ़ी समय से एकत्रित कबाड़ को खुली नीलामी के माध्यम से बेचा है। इस नीलामी के लिए जिला के 48 पार्टियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था अंतिम बोली दीप कुमार फर्म ने लगाई जिस पर सहमति बनी और नगर परिषद ने 13 लाख 10 हजार में कबाड को बेचकर अपने राजस्व में वृद्धि की है हालांकि नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली दीप फर्म को पहले दीन एक लाख रूपये की राशि जमा करवानी होगी और बची राशि को अगले तीन दिनों में नगर परिषद कार्यालय हमीरपुर में जमा करवाना होगा। उसके बाद ही नगर परिषद कबाड़ उठाने की परमिशन देगी। यदि इसी बीच पार्टी पैसे जमा नहीं करवाती है तो सेकेंड पार्टी को कबाड़ दिया जायेगा और यदि दूसरी पार्टी भी पैसे जमा नहीं करती है तो तीसरी पार्टी को मौका मिलेगा लेकिन तीसरी पार्टी भी काम को हाथ नहीं डालती है तो नगर परिषद नए सिरे से नीलामी करेगी। इस बीच नगर परिषद ने शर्त रखी है जो पार्टी नीलामी प्रक्रिया को पूरा नहीं करती है तो नगर परिषद के पास सिक्योरिटी के तौर पर जमा 25-25 हजार की राशि वापिस नहीं की जाएगी। बाकी सभी पार्टियों की सिक्योरिटी राशि उन्हें वापिस की जाएगी। यदि इस नीलामी के बाद सब कुछ ठीक रहा तो नगर परिषद हमीरपुर के खाते में कबाड़ से ही करीब 13 लाख रूपये का राजस्व बढ़ेगा जिसे नगर के विकास पर खर्च किया जायेगा।

 

नगर परिषद के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित कबाड़ को बेचने के लिए खुली नीलामी लगाई गई। इस नीलामी मे 48 पार्टियों ने भाग लिया। दीप फर्म ने सबसे ज्यादा बोली बोलकर 13 लाख 10 हजार मे कबाड़ को खरीदा है। दीप फर्म को अगले 3 दिनों मे सारे पैसे नगर परिषद कार्यालय मे जमा करवाने होंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो दूसरी पार्टी को मौका दिया जायेगा लेकिन इस बीच पहली पार्टी की सिक्योरिटी वापिस नहीं होगी।
मनोज मिन्हास ,अध्यक्ष नगर परिषद हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के कबाड़ की नियमों के तहत नीलामी की गई है। सभी उपस्थित पार्टियों को बोली बोलने का मौका दिया गया। दीप फर्म ने सबसे ज्यादा बोली बोलकर कबाड़ को खरीदा है। नियमों के अनुसार दीप फर्म को तीन दिनों मे राशि जमा करवानी होगी।

अजमेर सिंह, ईओ, नगर परिषद हमीरपुर

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News