September 8, 2025 1:37 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

युवाओं को बुरी आदतों से बचाने का खेल मैदान से बड़ा नहीं कोई मंच : सुशील

लदरौर में युवा सुरक्षित देश सुरक्षित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए उपप्रधान

आवाज हिमाचल। हमीरपुर
युवाओं मे नशे व मोबाइल का बढ़ता क्रेज समाज व देश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। नशा धीमा जहर है जो धीरे धीरे जीवन को खत्म कर समाज को प्रभावित करता है वहीं आजकल मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवा व बच्चे आंखों व मानसिक रोगी हो रहे हैं। यह बात उखली पंचायत के उप प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुशील ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर जिला के लदरौर मे युवा सुरक्षित, देश सुरक्षित अभियान के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। समाज सेवी सुशील ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग जिस तरह से नशे व मोबाइल के आदि बनते जा रहे है ये हमारे समाज ही नहीं बल्कि देश के लिए चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों से बचने के लिए हमें युवा वर्ग को खेलों की तरफ आकर्षित करने की जरूरत हैं। ज़ब युवा वर्ग मैदान मे पसीना बाहएगा तो नशे से भी दूर रहेगा और मोबाइल का इस्तेमाल भी कम होगा। उन्होंने युवाओं से कहते हुए कहा कि खेलने से जहां शरीरक तौर पर मजबूत होता है वहीं युवा मानसिक विकास भी होता है। युवाओं को अपने भविष्य को सदृढ़ करने व राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आम कमाने के लिए खेल के मैदान से बड़ा कोई मंच नहीं है। इसी लिए देश के युवाओं को बुरी आदतों से बचाने के लिए बीजेपी ने युवा सुरक्षित देश सुरक्षित अभियान चलाया है जिसके माध्यम से युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ा जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मे विजय रही टीमों को इनाम वितरित किए और कार्यक्रम के लिए 15000 रूपये भेंट किए।

बॉक्स

लदरौर मे आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला खेलो इंडिया बिलासपुर व स्थानीय टीम संतोषी माता के बीच खेला गया जिसमें रोचक मुकाबले में खेलों इंडिया टीम ने विजय हासिल की। बतौर मुख्यातिथि पंहुचे समाजसेवी सुशील ठाकुर ने विजेता टीम को 7100 व दूसरे स्थान की टीम को 5100 रूपये इनाम स्वरूप भेंट किए। इस मौके पर उनके साथ गुरुकुल लदरौर के प्रधानाचार्य राजेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News