May 22, 2025 9:22 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

दो दिनों तक चले नववर्ष मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबाजी के साथ मनाया नया साल

महंतश्री ने कहा अच्छे कर्मों से ही अच्छे व्यक्तित्व की होती है पहचान, हमेशा पूजा पाठ से जुड़े रहें

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध मे नव वर्ष की पावन वेला पर खूब धूम रही। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास व महंत प्रशासन द्वारा दो दिवसीय नव वर्ष मेले का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने हाजरी लगाकर नव वर्ष का जश्न मनाया। मंदिर न्यास ने बाल योगी बाबा बालक नाथ के अनन्या भक्तों के दियोटसिद्ध आगमन पर मंदिर परिसर को 24 घंटे खुला रखा जिसमें बारी-बारी से सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा मे शीश नवाने के बाद सिद्ध गद्दीसीन महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेन्द्र गिर जी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के लिए लंगर भवन व  महंत निवास ग्राउंड मे भव्य पंडाल सजाया गया था जिसमें भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। दियोटसिद्ध परिसर बाबा के जयकारों से निरंतर गूंजता रहा और शाहतलाई पौणाहारी म्यूजिक ग्रुप के प्रसिद्ध गायकों व कलाकारों ने भक्तों को निहाल किया। दो दिन महंतश्री की तरफ से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन व नामदान दीक्षा समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे महंतश्री ने सिद्ध गद्दी परम्पराओं के मुताबिक श्रद्धालुओं को नामदान की दीक्षा दी। पंडाल में श्रद्धालुओं को अपने बचनों से निहाल करते हुए महंतश्री ने कहा कि न्याय साल हर किसी के जीवन मे खुशियां व समृद्धि प्रदान करे। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन मे हमेशा सीखता है और सीखने के साथ-साथ उन अमूल्य पलों को अपने जीवन मे संजोकर रखने का प्रयत्न करता है, लेकिन समय का चककर मनुष्य के अच्छे बुरे कर्मों के हिसाब से उनके भग्य को संजोता है। महंतश्री ने कहा कि अगर इस भगसागर रूपी दुनिया से खुद को पार लगाना है तो निरंतर अच्छे कर्म करते हुए अपने इष्ट देवी देवताओं का पूजा पाठ  करें। उन्होंने सभी भक्तों के जीवन मे सुख समृद्धि रदान करने की बाबा जी से अरदास भी की।

दो दिनों तक दियोटसिद्ध मे चले नव वर्ष मेले के दौरान मंदिर न्यास व महंत प्रशासन की तरफ से हर संभव सुविधा मुहैया करवाने के भरपूर प्रयास किए गए। अन्य सेवा संस्थाओं द्वारा जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, कॉफी, फ़्रूट, चाट इत्यादि के स्टाल लगाकर सेवा की वहीं लंगर भवन मे श्रद्धांलुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था रही। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा, डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा, एसएचओ बड़सर प्रवीण राणा, एसडीएम एवं मंदिर अध्यक्ष रोहित शर्मा, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शिरकत की।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This