October 3, 2025 8:18 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

गुलेला में बनेगा भव्य शिव धामः अजय शर्मा

 

 

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धलोट के गुलेला में लगभग एक करोड़ की लागत से भव्य शिव धाम का निर्माण किया जाएगा। रविवार को ग्राम पंचायत धलोट एवं ग्राम पंचायत धरोग के संयुक्त तत्वाधान में एक आम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति देवी एवं चंद्रशेखर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें दोनों पंचायत के लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि गुलेला में लगभग 13 कनाल भूमि पर शिव धाम का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया। बैठक में अजय शर्मा को सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष एवं किशोर चंद्र शर्मा को महासचिव निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही लगभग 40 लोगों की कार्य समिति का गठन किया गया। यह समिति इस शिव धाम के निर्माण दोनों ग्राम पंचायत के सहयोग से करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित कमेटी का शीघ्र ही पंजीकरण करवाया जाएगा एवं यहां पर 20 फीट ऊंची भव्य आदि शिव जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इसके लिए धन संग्रह करने का भी अहबान किया। अजय शर्मा ने बताया कि इस पुण्य कार्य के लिए लोग खुलकर दान दे रहे हैं और मौके पर ही लगभग 240000 रुपया इकट्ठे किए गए। बैठक में उपस्थित लोगों ने अजय शर्मा को हर संभव सहयोग करने की भावना व्यक्त की है। अजय शर्मा ने समिति की ओर से सभी दान कर्ताओं का आभार व्यक्त किया है एवं कहा कि समिति का पूरा काम पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर सुषमा कुमारी, डॉ हंसराज कैप्टन संजय कुमार, सुदेश कुमार, आशीष शर्मा, विनय कुमार को उपाध्यक्ष धीरज कौशल को कोषाध्यक्ष रजत पठानिया, अनीता शर्मा, अंजू देवी, रमन शर्मा को सचिव नितिन शर्मा को प्रेस सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। अजय शर्मा ने बताया की समिति द्वारा प्रथम चरण में 11 लाख रुपया इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की की महाशिवरात्रि तक आदि शिवजी की प्रतिमा स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News