आवाज हिमाचल। हमीरपुर
ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी । प्रथम वर्ग में कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शित किया। जिसमें कक्षा दूसरी के अक्षित प्रथम रहे । इसके बाद द्वितीय वर्ग के छात्रों में प्रतियोगिता का आयोजन रहा। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने स्केटिंग की। अन्य छात्र प्रतिभागी छात्रों को उत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। जिसमें कक्षा सातवीं की अवनी प्रथम रही ।स्कूल प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्केटिंग बच्चे के संतुलन और समन्वय को बेहतर बनाने में मदद करती है ,मांसपेशियां मजबूत बनती है । स्केटिंग एक ऐसा व्यायाम है जिसे करने में मजा भी आता है और शरीर चुस्त और स्वस्थ रहता है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल द्वारा जो भी गतिविधियां करवाई जाती हैं उन सब में बच्चों को बढ़ – चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह और प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ने विजेता छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और अन्य बच्चों को भी आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।