May 22, 2025 8:32 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए करीब साढ़े नौ लाख रुपए की सांसद निधि की जारी : विक्रम राणा

आवाज हिमाचल। सुजानपुर

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सिकंदर कुमार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए सांसद निधि जारी की है करीब साढ़े नौ लाख रुपए विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत किए हैं जारी की गई राशि से विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतो में यह पैसा खर्च किया जाएगा सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटेड के गांव बकनियार के संपर्क मार्ग निर्माण हेतु एक लाख ग्राम पंचायत पुरली के पंचायत घर निर्माण हेतु एक लाख ग्राम पंचायत नारसी के श्मशान घाट निर्माण के लिए एक लाख ग्राम पंचायत चबूतरा के वार्ड नंबर 4 संपर्क मार्ग हेतु एक लाख ग्राम पंचायत ऊहल में सराय भवन शिव मंदिर निर्माण हेतु एक लाख ग्राम पंचायत भेरड़ा में एम्बुलेंस रोड निर्माण हेतु डेढ़ लाख ग्राम पंचायत चबूतरा के गांव लोहल लिंक रोड निर्माण के लिए एक लाख ब्लॉक हमीरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्याह लोहाखरियां के गांव लमभेड़ा में संपर्क मार्ग के लिए एक लाख और ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव धनुतर में संपर्क मार्ग निर्माण हेतु एक लाख जारी किए हैं राज्यसभा सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तमाम यह राशि जहां-जहां के लिए स्वीकृति दी है वहां पर निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करवाने को भी कहा है तमाम कार्य एमपी लैंड स्कीम के अंतर्गत करवाए जाएंगे।

बॉक्स

 सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा महासचिव जगन कटोच अनिल कौशल सहित मंडल उपाध्यक्ष एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार का धन्यवाद किया है कि उन्होंने कहा कि  विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में विकासात्मक कार्यों के लिए ये राशि जारी की है जिसके लिए तमाम विधानसभा क्षेत्र के लोग उनका आभार व्यक्त करते है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This