October 3, 2025 4:31 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

आपदा में सरकार के कार्यों को नीति आयोग ने भी सराहा  : कौशल

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

विश्व बैंक के उपरांत अब नीति आयोग द्वारा बारिश और बाढ़ से आई आपदा के उपरांत उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करने में मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह तथा सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा से जहां यह तथ्य स्थापित होता है कि मुख्यमंत्री और सरकार ने इस चुनौती का सामना करते हुए पूरी ताकत और मानवीय दृष्टिकोण से कार्य किया वहीं भाजपा नेताओं द्वारा लगातार की जा रही आलोचनाओं का भी पर्दा फाश हुआ है।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने नीति आयोग द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के सन्दर्भ में जारी ब्यान में कहा कि जहां एक तरफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाएं न केवल मुख्यमंत्री और सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर रहे हैं अपितु बहुत सी गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों ने अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदेश की आर्थिक सहायता करने का कार्य भी किया है वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं ने इन विकट परिस्थितियों में भी मात्र राजनीति करने का काम किया, पुर्व मुख्यमंत्री सत्ता में होते पलटू राम का खिताब पाने के बाद अब तेज़ी से ब्यानवीर की उपाधि हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। कौशल ने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार के लिए राहत,बचाव और पुनर्वास के कार्य का श्रेय कोई महत्व नहीं रखता भाजपा नेता चाहें तो इसका पूरा श्रेय स्वयं लेकर नायक बनने की अपनी राजनीति को परवान चढ़ा लें परंतु कम से कम केंद्र सरकार से प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा तो घोषित करवाएं और 10000करोड़ के अनुमानित नुकसान के एवज में मैचिंग ग्रांट दिलवाने के लिए प्रयास तो करें।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News