बहुमंजिला अवैध भवन को सील करने के लिए शुक्रवार को पुलिस के साथ पहुंची टीम
बिजली पानी विभाग के द्वारा कनेक्शन न काटने पर सील नहीं हो सका अस्पताल
हमीरपुर टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग ने निकाले थे सील करने के आदेश
अब दोबारा से अवैध बहुुमंजिला भवन को सील करने के लिए होगी कार्रवाई
आवाज़ हिमाचल । हमीरपुर
नियमों को ताक पर रख कर अवैध भवन बनाने के एवज में हमीरपुर टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग ने सख्त कार्रवाई करने के लिए कदम उठाया है। हमीरपुर टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग के द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी भवन मालिक के द्वारा कुछ न किए जाने पर शुक्रवार को विभाग ने सिटी अस्पताल में अवैध बहुमंजिला भवन को सील करने के लिए आदेश दिए थे। बाकायदा विभाग के कर्मचारी के द्वारा पुलिस बल के साथ बाईपास स्थित सिटी अस्पताल को सील करने के लिए कार्रवाई की जानी थी लेकिन बिजली विभाग व आईपीएच विभाग के द्वारा बिजली पानी के कनेक्शन न काटे जाने से बहुमजिला भवन का सील नही किया जा सका हैं।
बॉक्स
हमीरपुर टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग अधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि बाईपास पर बनाए गए सिटी अस्पताल को भवन निर्माण के समय से नियमों को ताक पर रखने के एवज में कई बार नोटिस दिए गए थे लेकिन काम बंद नही किया गया और अब वहां पर सिटी अस्पताल चल रहा है। बार बार नोटिस देने के बाद भी अब विभाग ने बहुमंजिला भवन को सील करने के आदेश जारी किए थे जिस पर मौके पर टीम पहुंची थी लेकिन बिजली पानी के कनेक्शन नहीं काटे जाने के चलते भवन को सील नहीं किया जा सका है क्योंकि वर्तमान में भवन में अस्पताल चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली पानी विभाग के द्वारा सहयोग किया जाता तो आज भवन को सील किया जाना था।
बॉक्स
टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग अधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि हमीरपुर में अनाधिकृत भवन निर्माण न करें और नियमों की पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण करने के लिए एनएच किनारे भी पालना करे ताकि बाद में विभाग को सख्त कार्रवाई न करना पडे।