पूर्व मुख्यमंत्री ने बढ़ रहे नेत्र संक्रमण के मामलों पर जताई चिंता
नेत्र संक्रमण से स्कूली बच्चों को हो रही ज्यादा समस्या
स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के साथ साथ उपयुक्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता करे सुनिश्चित
गत एक महीने में अकेले जिला हमीरपुर में पांच हजार से बढ़ गया है नेत्र संक्रमितों का आंकड़ा
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
नेत्र संक्रमण की समस्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है इस समस्या की गंभीरता को प्रदेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल ने हाल के दिनों में तेजी से फैल रहे नेत्र संक्रमण के ऊपर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल समूचा प्रदेश भारी बरसात के चलते आई आपदा से झूझ रहा है। बचाव कार्य चल रहे हैं, प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा रही है। मूलभूत सुविधाओं को दोबारा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने में सब व्यस्त हैं लेकिन इस सबके बीच में नेत्र संक्रमण जिसको की सब आइफ़्लू के नाम से जानते हैं तेजी से अपने पांव पसार रहा है और बढ़ी संख्या में आमजनमानस को यह रोग ने अपनी गिरफ्त में लेते जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नेत्र संक्रमण की बढ़ती संख्या से जुड़े आँकड़े साझा करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में अकेले हमीरपुर ज़िला में इस रोग से 5000 के लगभग लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें की जो स्कूल जाने वाले बच्चे हैं उन्हें ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब अकेले हमीरपुर ज़िला में ही ऐसे हालात हैं तो पूरे प्रदेश में इस संक्रमण की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग को इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने चाहिए। संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान और इस रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में उपयुक्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रदेश सरकार इस गंभीर विषय की तरफ ध्यान दे और आवश्यक कदम यथाशीघ्र उठाये।