October 3, 2025 4:44 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

नवरात्रों के उपलक्षय पर चकमोह में लगाया लंगर

आवाज हिमाचल। बिझडी 

श्रावण नवरात्रों के उपलक्ष्य पर चकमोह में लंगर का आयोजन शुरू हो चुका है मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने 7 दिन तक चलने वाले इस लंगर का विधिवत शुभारंभ किया। सावन नवरात्र लंगर कमेटी चकमोह के अध्यक्ष कैप्टन पुरुषोत्तम शर्मा ,कैशियर कैप्टन एसके सोनी व सचिव कैप्टन अमरनाथ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी नवरात्रों के दौरान लंगर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन अंदर की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से लंगर सेवा का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर रमेश कुमार, ठाकुर दयाल अशोक कुमार सोनी निक्का राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News