October 3, 2025 4:43 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

बड़सर व बिझडी में रोगी कल्याण समिति की बैठकों का आयोजन

बड़सर अस्पताल के लिए 60लाख़ रुपए का बजट 

बिझडी के अस्पताल के बजट होगा का होगा पुनर्मूल्यांकन एसडीएम ने दिए सीधे निर्देश आमदनी से ज्यादा खर्च नहीं

आवाज हिमाचल। बड़सर

बड़सर व बिझडी के अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति की बैठकों का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी नागरिक बड़सर रोहित शर्मा द्वारा की गई ।इसमें दोनों अस्पतालों का स्टाफ भी उपलब्ध रहा ।अस्पतालों के डॉक्टरों ने पेश आ रही समस्याओं के बारे में बताया तथा साथ में आगामी आने वाले समय में अस्पतालों के लिए जो जरूरतमंद इंस्ट्रूमेंट है उनके लिए बजट रखने को भी कहा गया जहां तक बड़सर अस्पताल की बात है उसके लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा ₹60 के लगभग खर्चे का अनुमान रखा गया है जिसको की बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व एसडीएम बड़सर ने अपनी स्वीकृति दी । इस संदर्भ में बीएमओ बड़सर बृजेश कुमार ने जानकारी दी कि बड़सर अस्पताल में आय के स्रोत भी हैं जिनको रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल की सुविधाओं पर खर्च आ जा सकता है। इसके उपरांत बिझडी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉक्टर विशाल वैष्णव ने भी जानकारी दी की अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी है उनके लिए बजट उपलब्ध करवाया जाए। जहां तक बिझडी अस्पताल में जरनैटर हो ना होना, ईसीजी मशीन की हालत भी खस्ता ,फर्नीचर की कमी, और जो रूफ से पानी टपकता है । इसके लिए बजट की तत्काल जरूरत हैउसके बारे में विचार विमर्श किया गया। लेकिन जितना बजट बिजली हस्पताल के लिए रखा गया था उसमें एसडीएम बरसने सुधार के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि खर्चे के हिसाब से ही इनकम आय के हिसाब से ही खर्चे होनी चाहिए जितनी इनकम हम जनरेट कर सकते हैं उसी के हिसाब से रोगी कल्याण समिति खर्च कर सकती है इसके अलावा सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं अगर दानी सज्जन भी सामने आ सकते हैं जो कि अस्पताल में जरूरतमंद चीज उपलब्ध करवा सकें। मीटिंग के उपरांत एसडीएम बड़सर ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भी व्यवस्थाएं का जायजा भी लिया। साथ में है यह पाया कि अस्पताल में सुविधाओं की कमी है इसके लिए रोगी कल्याण समिति इनकम जनरेट करें ताकि इनकी सुविधाओं में मरीजों की सुविधाओं में इजाफा हो सके और साथ मैं सरकारी पैसा भी खर्चा जाएगा। इस बैठक में बिझडी पंचायत प्रधान संजय शर्मा, जिला परिषद मीना कुमारी बीडीसी सदस्य अनिता कुमारी व्यापार मंडल के प्रधान ओमकार दत्त शर्मा के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News