October 3, 2025 6:33 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

शुक्र खड्ड में अतिरिक्त क्रैशर की अनुमति के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई

90% निवासीयों ने किया क्रेशर लगाने का किया विरोध।

ए.डी.एम.हमीरपुर ने सुनी लोगों की शिकायतें
पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड ऊना के अधिकारी और हमीरपुर जिला के खनन अधिकारी भी रहे मौजूद

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

बड़सर उप मंडल की शुक्र खड्ड में हमीरपुर और बिलासपुर जिले की सीमा पर नए क्रैशर मालिक क़ो नियमानुसार अनुमति देने के लिए साथ लगती भूमि के मालिकों की सहमती या असहमति लेने के लिए नोहान तथा जांगली के तथा आस पास के निवासीयों की आपतियों और मांगों की ए.डी.एम.हमीरपुर जितेंद्र साँजटा की अध्यक्षता में वीडियो रिकॉर्डिंग की।इस बैठक में नोहान,जांगली,जमली,बड़ागांव,धवीरी गांबों के इलाबा जिला बिलासपुर की करलोटी और आस पास के भूमि मालिकों तथा निवासीयों ने अपनी उपस्थिति दी तथा हिमाचल प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के सामने अपनी आपतियाँ दर्ज करवाईं।
बताते चलें कि 90% लोगों ने क्रैशर लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रदूषण बोर्ड और सरकार का विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि शुक्र खड्ड का सीना पहले ही खनन से छलनी हो चुका है,लोग डर के साये में जी रहे हैं और सरकार चंद पैसों के लालच में आकर अंधा -धुंंध क्रैशर खोलने की अनुमति देने पर आमदा है।लोगों ने विरोध दर्ज करवाते हुए तथ्य प्रस्तुत किए कि इस खड्ड में पहले ही निर्धारित मानकों की अनदेखी कर समताना से धबीरी तक 5से 6क्रैशर संचालित हैं और अब दो और नए क्रैशर खुलवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है जो कि सरकार का मनमाना फैसला है जिसके माध्यम से ठेकेदारों क़ो लाभ पहुंचाया जा रहा है और लोगों क़ो घर से बेघर होने क़ो मजबूर किया जा रहा है। लोगों ने इस खड्ड के किनारे पहले से संचालित क्रेशर मालिकों की मनमानी और नियमों का सरेआम उलंघन करने के बारे में भी ए.डी.एम.हमीरपुर और खनन अधिकारी क़ो अबगत करवाया कि किस तरह क्रेशर मालिकों की मनमानी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं और विभाग कुम्भकरण की नींद सोया हुआ है।
इस अवसर पर जमली,महारल,धबीरी की पंचयातों के प्रतिनिधियों के इलाबा जिला बिलासपुर की करलोटी पंचायत के प्रतिनिधियों,महिला मंडल सदस्यों,युबक मण्डलों और समाज सेवियों तथा पर्यावरण प्रेमियों ने सेंकड़ो की संख्या में भाग लिया और अभी हाल में भारी बरसात और खनन के कारण हिमाचल में उत्पन्न आपदा से सबक लेने का आग्रह करते हुए खनन क़ो बढ़ावा देने की बजाय खनन क़ो रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह करते हुए किसी भी क़ीमत पर शुक्र खड्ड में क्रैशर स्थापित करने का भरपूर विरोध दर्ज करवाया और सरकार तथा विभाग क़ो चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और विभाग ने इसके लिए अनुमति दी तो गंभीर परिणाम होंगे।
ए.डी.एम.हमीरपुर जीतेन्द्र साँजटा ने लोगों की आपतियों क़ो बड़े ध्यान से सुना और हर गतिविधि की विडिओ रिकॉर्डिंग करवाई और कहा कि जो भी आपतियाँ दर्ज की गयी हैं उन्हें उच्चाधिकारीयों क़ो भेजा जाएगा और बही इस पर निर्णय लेंगे।इस अबसर पर जिला खनन अधिकारी हरबिंदर सिंह और क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी बोर्ड ऊना प्रवीण धीमान सहित पर्यावरण कंसल्टेशन अधिकारी साहिल सूद भी उपस्थित रहे।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News