October 3, 2025 6:33 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़सर की दो सड़कों पर खर्च होंगे 15 करोड़ रूपये ,अधिसूचना जारी

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री व सड़क परिवहन मंत्री का जताया आभार

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों पर 15 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे! सरकार ने क्षेत्र की बड़सर से लोहार वीं व बड़सर से चम्बेह सड़कों के विस्तारिकारण के लिए हरी झंडी देते हुए अधिसूचना जारी की है! अब शीघ्र ही लोकनिर्माण विभाग इन सड़कों का विस्तारिकारण कार्य शुरू करेगा जिससे क्षेत्र के दर्जनों गाँवों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी! बतादें कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के विस्तारिकारण के लिए सरकार से स्वीकृति मिली है! दोनों सड़कों के विस्तारिकारण के कार्य पर कुल राशि 15 करोड़ 28 लसख 64 हजार रूपये खर्च किए जायेंगे! बड़सर से लोहारवीं वाया नेरी, गुजरेड़ा सड़क मार्ग के विस्तारिकारण कार्य के लिए 8 करोड़ 57 लाख 77 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है! वहीं बड़सर से चम्बेह सड़क मार्ग के विस्तारिकारण पर 6 करोड़ 71 लाख 87 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे! सरकार ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए बड़सर की जनता को यह सौगात दी है! बताया जा रहा है कि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के प्रयासों से सरकार ने इन सड़कों के लिए स्वीकृति प्रदान की है! लोकनिर्माण विभाग बड़सर ने अधिसूचना जारी होते ही संबधित निर्माणकार्यों को लेकर खाका तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है! शीघ्र ही विभाग इन दोनों सड़कों पर काम शुरू करने के लिए टैंडर अंबटित करेगा, जिसके लिए ठेकेदारों से निविदाएं आमंत्रित करने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा!

बॉक्स

बड़सर की दो सड़कों के विस्तारिकारण को लेकर सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है! इन दोनों सड़कों पर 15 करोड़ के करीब राशि खर्च की जायेगी, इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है! इसके लिए मुख्यमंत्री व सड़क परिवहन मंत्री का बड़सर की जनता की तरफ से आभार प्रकट करता हुँ।

इंद्रदत्त लखनपाल , विधायक बड़सर विधानसभा क्षेत्र

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News