May 22, 2025 9:26 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

हिम अकादमी विकास नगर में साइबर वैलनेस प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

आवाज हिमाचल । हमीरपुर

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में साइबर वैलनेस प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के लिए शनिवार को साइबर सुरक्षा और गोपनीयता प्रोग्राम हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें हिम अकादमी स्कूल के साथ- साथ डीoएoवीo (आलमपुर),ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल (जाहू ), सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल (सुंदरनगर ), गुरू नानक पब्लिक स्कूल (नालागढ़) स्कूल के लगभग 53 अध्यापक शामिल रहे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में साइबर सुरक्षा ट्रेनर उर्वशी नाग तथा अमरिंदर शरण रिसोर्स पर्सन रहे।

जिन्होंने अध्यापकों को साइबर सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की । संपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की अकादमिक प्रधानाचार्या डॉo हिमांशु शर्मा, आईo टी o डिपार्टमेंट एचoओoडी मृदुला शर्मा तथा सुजान सिंह ढटवालिया, अकादमिक कॉर्डिनेटर मनीषा मारवाह ने की ।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This