नीचे गिरे सवारों को रौंदता हुआ निकल गया ट्रक…
आवाज़ हिमाचल! हमीरपुर
हमीरपुर जनपद के कैहड़रु के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि पंजाब से आए हुए श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर से माथा टेक के माँ ज्वाला जी के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा पेश आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तेज रफ्तार से जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने मोड़ के पास ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही बस से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार नीचे गिर गया और पीछे से आ रहा ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया, जिसके कारण बाइक चालक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद दूसरे व्यक्ति की टांगों को रौंदता हुआ ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में व्यक्ति को हमीरपुर अस्पताल ले गए हैं, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है।