आवाज हिमाचल। हमीरपुर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है और कांग्रेसी के लोग इसे लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं। यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अनीता वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है और उसके इस निर्णय से आम जनमानस में न्यायपालिका के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में जो भी समय बचा है उसका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अनीता वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की हिम्मत है जो उन्होंने कहा इस पर अड़े रहे। उन्होंने ने कहा था कि सावरकर माफी मांगते हैं, गांधी नही।
अनीता वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से राहुल गांधी को निशाना बनाने में लगी हुई है और उनका हर नेता जिस प्रकार से राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं उससे एक बात साबित होती है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी में राहुल गांधी का खौफ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है और आने वाले 2024 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी एक बार पुनः देश में अपनी सरकार बनाने जा रही है।