वरिष्ठ शिक्षक करतार ठाकुर ने प्रतियोगिता में बच्चों से पूछे सवाल
आवाज़ हिमाचल! बड़सर
बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन किया गया! जिसमे हाई बिंग, मिडल बिंग, व प्राथमिक बिंग के बच्चों ने भाग लिया! प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में पूरा किया गया! प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ शिक्षक करतार ठाकुर ने बिंग बाइज छात्रों से प्रश्न पूछे! प्रतियोगिता में हाई बिंग 9 वीं कक्षा के छात्र अक्षित, अभव चौधरी, साक्षी, व तनीषा, मिडल बिंग में 8वीं के छात्र कशिश शर्मा, रायशा जगोता, हर्ष, प्रशिक्षित पटियाल व प्राथमिक बिंग में तीसरी कक्षा के छात्र मेधाश,गौरव,कृतिका, रोहनी व अंबिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!
वहीं इस प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया! मुख्यध्यापक राजेन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन व मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का उत्साह बढ़ता हैं और समान्य ज्ञान के साथ साथ बच्चों में दूसरों के सामने बोलने की झिझक भी दूर होती हैं! उन्होंने छात्रों को ज्ञान देते हुए कहा कि सभी छात्रों को स्कूल में होने बाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए क्यूंकि आने बाले समय में वही छात्र आगे बढ़ सकता हैं जो हर प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर उसके पारे में पूर्ण ज्ञान रखता हो! उन्होंने समस्त स्कूल स्टॉफ को भविष्य में छात्रों के हित की सभी प्रतियोगिताओं को स्कूल में आयोजित करने की बात भी कही!