आवाज हिमाचल। बड़सर
बड़सर के ढटवाल क्षेत्र से अधीन आने बाले बाड़ा, सठवीं, महारल व चौकी के समाजसेवीयों ने सावन माह के उपलक्षय में हमीरपुर जिला के सीमांत क्षेत्र कोसरियां में भंडारे का आयोजन किया गया! इस भंडारे में बाबा बालक नाथ मंदिर आने बाले व माँ नयना देवी मंदिर जाने बाले श्रद्धांलुओं के लिए फास्टफूड के साथ धाम का आयोजन भी किया गया!
बतादें कि ढटवाल के इन क्षेत्रों के ये समाजसेवी हर साल सावन माह में उक्त स्थान पर श्रद्धांलुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन करते आ रहें हैं क्यूंकि ज्यादातर श्रद्धांलू भाखड़ा डैम से दियोटसिद्ध के लिए बोट के माध्यम से पंहुचते हैं, यह रास्ता सॉर्टकट होने के चलते अधिकतर श्रद्धांलू इसे चुनते हैं लेकिन इस रास्ते पर श्रद्धांलुओं की सुविधा का पर्याप्त साधन न होने के चलते कई परेशानियों से जूझना पड़ता हैं! श्रद्धांलुओं को इस रास्ते पर कोई परेशानी न हो इसी के मध्यजर समाजसेवों ने इस भंडारे का आयोजन उक्त स्थान पर हर साल किया जाता हैं!