October 3, 2025 8:35 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

बस टाइमिंग को लेकर भिड़े हिमाचल पथ परिवहन निगम व न्यू प्रेम बस स्टॉफ

15 मिनट तक सवारियां होती रही परेशान,

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को किया शांत

आवाज़ हिमाचल! मंडी

मंडी में टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी और न्यू प्रेम बस सर्विस के ड्राइवर बसों को रोककर बीच सड़क पर लड़ पड़े। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले और सवारियां परेशान होती रही। दोनों ड्राइवरों के लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है। यह लड़ाई पिछले कल मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले गुम्मा के पास हुई है। शिमला से तुलाह जा रही एचआरटीसी की बस टायर में हवा भरवाने के लिए पधर में रूकी और इस कारण 10 मिनट की देरी हो गई। इसी बात को लेकर न्यू प्रेम बस सर्विस वाले ड्राइवर के साथ विवाद शुरू हो गया और यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। शिमला तुलाह रूट पर बस में तैनात कंडक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि न्यू प्रेम के ड्राइवर ने बस को सड़क के बीच रोककर एचआरटीसी के ड्राइवर के साथ गाली-गलौच किया और फिर मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में शिकायत दे दी है और कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं, के यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने भी इस मामले पर पुलिस और निगम से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई हैं! गौरतलब हैं कि
इस घटना से नाराज चल रहे एचआरटीसी के ड्राईवरों और कंडक्टरों ने आज बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी कर दी और न्यू प्रेम की बसों को बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया। तीन बसें गेट के बाहर ही खड़ी रही। बाद में जब इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया और बसों को बस स्टैंड में आने दिया गया। बताया जा रहा है कि मामले में आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News