पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
विद्युत विभाग में कार्यरत था मृतक
आवाज हिमाचल। बड़सर
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे में बने सामुदायिक भवन के पास वीरवार सुबह बिजली विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बड़सर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान अक्षित कुमार उम्र 23 वर्ष, गांव खाई, ग्राम पंचायत बणी के रूप में हुई है।
मृतक बिजली विभाग में कार्यरत था जिसकी वीरवार सुबह मैहरे सामुदायिक भवन के समीप लाश मिली है। मृतक के पिता एमआईटी बणी के समीप बिजली के सामान की दुकान करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवारजनों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलु पर गहनता से जांच कर रही है।