April 4, 2025 5:58 PM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

जिला में आई फ्लू के लगातार बढऩे लगे मामले

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हिदायत बरतने की दी सलाह

एक-दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है आई फ्लू

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में बरसात के मौसम में आई फ्लू ने लोगों को मुश्किलों में डालना शुरू कर दिया है। खासकर छोटे बच्चों व बुजुर्गों को इस बीमारी के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से शुरू हुआ आई फ्लू संक्रमण धीरे-धीरे लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते जिला के अस्पतालों में आई फ्लू से पीडि़त मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। विशेष रूप से स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जबकि बच्चों के संपर्क में आने के चलते उनके परिजन भी आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की मानें तो पिछले 10-12 दिनों से लगातार अस्पताल में आई फ्लू मरीजों की ओपीडी बढ़ी है। जिला के अस्पतालों में रोजाना 8 से 10 मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रमण से बचने के लिए हिदायत भी दी है। सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि जिला में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आई फ्लू का संक्रमण बरसात के मौसम में फैलता है और यह एक-दूसरे के संपर्क में आने पर तेजी से लोगों में फैलता है। उन्होंने बताया कि आई फ्लू पीडितों से उचित दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोऐं व सेनेटाइज करें। सीएमओ ने कहा कि आई फ्लू एक संक्रामक रोग है जो कि एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अगर घर में किसी व्यक्ति को आई फ्लू है तो उसे आइसोलेट रखें और घर के बाकी सदस्य अगले तीन-चार दिनों तक उसके संपर्क से दूर रहने का प्रयास करें और आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति के साथ अपना कोई भी कपड़ा शेयर न करें।  बॉक्स आई फ्लू के लक्षण स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पीडित मरीज में आंखों का संक्रमण होने पर आंखों का लाल होना। जलन व सूजन होना। आंखों में खुजली होना। बार-बार आंख से पानी बहना। सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना। धुंधला दिखाई देना व पलकें चिपकना इत्यादि लक्षण सामने आते हैं। यदि इनमें से किसी प्रकार को कोई भी लक्षण किसी को महसूस हो तो वह तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल अपना चेकअप करवाए।  बॉक्स बरसात का मौसम एक तरफ अपने पूरे यौवन पर है। वहीं दूसरी तरफ एक माह की छुट्टियों के बाद बच्चों के स्कूल खुले हैं। जिसके चलते बच्चों में एक-दूसरे के संपर्क में आने से आई फ्लू संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप बच्चों व बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं लगातार बढऩा शुरू हो गई हैं।

बॉक्स

आई फ्लू एक संक्रामक रोग है। जो एक से दूसरे व्यक्ति को तेजी से फैलता है। आई फ्लू से संक्रमित लोगों के संपर्क में न जाएं। क्योंकि आई फ्लू तीन-चार दिनों तक किसी को भी अपनी चपेट में लेने के बाद ठीक हो जाता है। आई फ्लू संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन व हिदायतों के मुताबिक काम करें व ज्यादा परेशानी होने पर अपने नजदीकी अस्पतालों में जांच करवाएं। क्योंकि जिला के सभी अस्पतालों में संक्रमित रोग का उपचार उपलब्ध है।

आरके अग्निहोत्री, सीएमओ हमीरपुर

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This