आवाज़ हिमाचल! हमीरपुर
दिल में दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत का जजवा हो तो किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता हैं! हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा के सौड़ गाँव से संबध रखने बाले केशव सिंह ने सीएसआइआर नेट – जेआरएफ मैथमेटिक्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर 85 वां रैंक हासिल कर इस चिरतार्थ को शी कर दिखाया हैं ! केशव सिंह की इस उपलब्धि पर जहां सुजानपुर के लोग गर्व महसूस कर रहें हैं वहीं इस उपलब्धि को हासिल कर केशव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिला हमीरपुर का नाम भी रोशन किया हैं!
बतादे कि केशव के पिता जसवंत सिंह एक दुकानदार हैं और हमीरपुर के अणु कॉलेज के सामने दूकान करते हैं! केशव ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सुजानपुर और स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से उत्तीर्ण की हैं जबकि स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई इसी साल राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान मणिपुर से पूरी की हैं! पिता जसवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केशव शुरू से ही अव्वल रहा हैं और विकट परिस्तिथियों में भी केशव ने अपनी पढ़ाई से ध्यान कम नहीं होने दिया हैं! उन्होंने बेटे की उपलब्धि का श्रेय उसकी मेहनत व दृढ़ संकल्प को दिया हैं! वहीं केशव सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया हैं!