July 27, 2025 5:01 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

अनुराग से प्रसन्न व स्थानीय नेताओं से नाराज बीजेपी का कार्यकर्ता 2024 के चुनाव में दिखाएगा कौन सा रंग

आवाज हिमाचल। हमीरपुर

2024 लोकसभा चुनावों से पूर्व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 हल्कों में यह सवाल खूब चर्चा में है कि क्या विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीजेपी उम्मीदवारों से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज है। यह सवाल इसलिए कि लोकसभा चुनाव 2014 व लोकसभा चुनाव 2019 में जनादेश की एक आश्चर्यजनक स्थिति सामने आई है कि जब लोकसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी काडर सांसद अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचंड बहुमत से जनादेश देता है लेकिन जब विधानसभा चुनावों की बारी आती है तो बीजेपी काडर का एक बड़ा हिस्सा छिटक कर अलग हो जाता है।

 

2022 के विधानसभा चुनावों में हमीरपुर में शिखर से सिफर हुई बीजेपी सभी पांच सीटों पर हार गई। बड़सर और हमीरपुर में तो टिकटार्थियों के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं व जनता का आक्रोश इस कदर बरपा कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दुनिया की सबसे बड़ी स्थापित व अनुशासित पार्टी तीसरे नंबर पर जा पहुंची और तीसरे पर भी इसलिए रही कि चौथे पर कोई नहीं था अन्यथा बीजेपी का ग्राफ इन विधानसभा क्षेत्रों में और भी नीचे जा सकता था। नादौन व भोरंज में भी कमोवेश यही स्थिति रही जबकि सुजानपुर में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि बिलासपुर व ऊना में भी बीजेपी का प्रदर्शन विशाल काडर के बावजूद बौना साबित हुआ। अब सवाल यह उठता है कि क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा प्रत्याशियों से नाराज हैं या पार्टी के टिकट की च्वाईस गलत रही है। लोकसभा 2014 या 2019 की बात करें तो अनुराग ठाकुर बीजेपी के इसी विशाल काडर के दम पर बड़े जनादेश से जीतते आ रहे हैं जबकि विधानसभा चुनावों में यही जनादेश कहीं आधे से कम तो कहीं आधे से ज्यादा रह जाता है। कारण साफ है कि बीजेपी कार्यकर्ता सांसद अनुराग पर तो भरोसा करता है लेकिन जब बारी विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की आती है तो बीजेपी कार्यकर्ता मुंह फेर लेता है। अब देखना यह है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में क्या फिर से विधानसभा चुनावों में टिकटों के गलत आबंटन पर नाराज कार्यकर्ता अनुराग के पक्ष में लौट आता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। वैसे वर्तमान स्थितियों में कुछ लोग जो पार्टी के साथ समीरपुर हाउस से निष्ठाओं का नगाड़ा बजा रहे हैं उनसे भी कार्यकर्ता नाराज है और जो नेता क्षत्रप बन कर पार्टी पर हावी होना चाहते हैं और पार्टी के सुर में सुर न मिलाकर बेसुरे हो चुके हैं। उनको सुर में लाना भी लोकसभा चुनावों में चुनौती होगा।

बॉक्स
2024 लोकसभा चुनावों में स्थितियां जो मर्जी व जैसी हों, जीत का फिर एक नया कीर्तिमान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता स्थापित करेगा। जो कुछ नेता पद की लालसा में पार्टी अनुशासन के विपरीत जा रहे हैं वह याद रखें कि नेता कार्यकर्ताओं से होता है न कि कार्यकर्ता नेता से और कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के साथ होता है। मुझे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विशाल कार्यकर्ता काडर व नेटवर्क पर नाज है।

देशराज, जिला बीजेपी अध्यक्ष हमीरपुर

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This