1 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने के बाद साधन संपन्न नागरिकों का मदद के लिए किया आह्वान
महंत बोले आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काफी बेहतर प्रयास कर रही है सरकार
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
कुदरती आपदा से प्रभावित व पीडि़त लोगों की मदद के लिए साधन संपन्न नागरिक आगे आएं। यह बात दियोटसिद्ध मंदिर के महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिर जी महाराज ने यहां जारी बयान में कही है।
महंत श्री ने अपनी ओर से एक लाख रुपया डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक भेजने के बाद देश-विदेश में बैठे संपन्न नागरिकों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा पीडितों को मदद करने का एक मात्र असली जरिया है। इसलिए आपदा पीडितों के लिए यथाशक्ति व यथासंभव मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू काफी बेहतर प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
महंत श्री ने मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य व प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए बाबा बालक नाथ जी को प्रार्थना करते हुए कहा है कि जल्द ही प्रदेश इस आपदा की स्थिति से निकलेगा।