सड़क पर की गई खुदाई बनी कारण, किसी को कोई नुकसान नहीं!
आवाज़ हिमाचल! सुजानपुर
अवहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस दुर्घटना का शिकार होते बच गई। गनीमत यह रही कि किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक निजी बस अवाहदेवी से हमीरपुर अपने निर्धारित रूट पर चल रही थी।
सुबह करीब 11 बजे जैसे बस टौणी देवी पहुंची तो बस सड़क के नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना का कारण सड़क पर की गई खुदाई को बताया जा रहा है। हालांकि दुर्घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही हैं!