October 3, 2025 10:26 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

बड़सर व चंबा की दो सड़कों पर खर्च होगा 101.82 करोड़ रूपये 

सरकार ने अधिसूचना की जारी

49 करोड़ से होगा 14.61 किलोमीटर रंगस मैहरे वाया बड़सर सड़क का विस्तारकरण

आवाज़ हिमाचल! हमीरपर

जिला हमीरपुर में रंगस से मैहरे वाया बड़सर सड़क मार्ग को 49 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड किया जाएगा! 14.61 किलोमीटर लम्बे इस सड़क मार्ग के विस्तारिकारण को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी हैं! सरकार ने इस सड़क विस्तारिकारण को लेकर अधिसूचना जारी की हैं! लोकनिर्माण बरसात के बाद सड़क विस्तारिकारण का काम शुरू करेगा! दीगर हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय सड़क और आधारभूत ढांचा फंड ( सीआरआईएफ) के अंतर्गत 101.82 करोड रुपए की प्रदेश को दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। 15.05.2023 को इन दो सड़कों का प्रस्ताव सीआरआईएफ के अंतर्गत बनाने के लिए मंजूरी को केंद्र को भेजा था जिसकी स्वीकृति अब मिल गई हैं । बतादे कि जिला हमीरपुर में रंगस से वाया बड़सर , मैहरे के लिए 14 किलोमीटर 610 मीटर रोड को अपग्रेड, चौड़ा और सड़क को सुदृढ़ करने के लिए 49 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा। इस परियोजना के अंर्तगत एनएच -3 को मेजर डिस्ट्रिक रोड 115 से जोड़ा जायेगा । वहीं दूसरी सड़क परियोजना जिला चंबा के सिहूंता से लालडू तक के 23.43 किलोमीटर लंबे रोड के लिए 52.82 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा। इस परियोजना में मेजर डिस्ट्रिक रोड 87 को भी अपग्रेड, चौड़ा और सड़क को सुदृढ़ किया जायेगा। जिला कांग्रेस ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया हैं!

बॉक्स
रंगस से मैहरे वाया बड़सर सड़क को 49 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड किया जायेगा! सरकार ने इसके लिए बजट स्वीकृत कर हरी झंडी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी हैं! राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समग्र प्रदेश के विकास को बचनबद्ध हैं! और हर नागरिक तक मुलभुत सुविधाएं पंहुचे इसके लिए प्रयासरत हैं!

इंद्रदत्त लखनपाल ,विधायक बड़सर क्षेत्र

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News