April 11, 2025 10:33 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

करेर हनुमान मंदिर मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से चालक घायल

जुलाई माह में लगातार उक्त स्थान पर तीसरा हादसा
इससे पूर्व भी हो चुके हैं दर्जनों हादसे

आवाज हिमाचल। भोटा

जाहू-ऊना हाईवे पर करेर में हनुमान मंदिर के समीप देर रात रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। हालांकि किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन करेर में हनुमान मंदिर के समीप जुलाई माह में ही यह तीसरा हादसा पेश आया है। इससे पूर्व उक्त स्थान पर दर्जनों हादसे हो चुके हैं। करेर हनुमान मंदिर के समीप तीखा मोड़ होने के चलते यहां अक्सर हादसे पेश आ रहे हैं। स्थानीय लोग अब इस हनुमान मंदिर के समीप मोड़ को खूनी मोड़ के नाम से भी पुकारने लगे हैं। उक्त मोड़ पर बने मंदिर में स्थानीय लोगों ने दूसरी बार आस्था के अनुसार विधिवत् तरीके से हनुमान की मूर्ति की स्थापित की है। ताकि इस मोड़ पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आए। लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला यहां निरंतर जारी है।

एनएच विभाग को करेर के समीप पडऩे वाले इस हनुमान मोड़ के समीप सड़क के किनारे पैरापिट की जरुरत है और सड़क के बीच दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर स्थापित करने की भी आवश्यकता है। क्योंकि उक्त स्थान पर एक तो तीखा मोड़ है और दूसरे यहां उतराई पड़ती है। जिस कारण स्पीड में आ रही गाडिय़ां ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हनुमान मंदिर मोड़ पर किसी दुष्ट आत्मा का निवास है। जो आए दिन यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों को दुर्घटना की ओर मोड़ती है। ग्रामीणों ने इसके समाधान के लिए यहां हनुमान का मंदिर भी स्थापित किया है लेकिन दुर्घटनाएं हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

बॉक्स

करेर हनुमान मंदिर के पास गत देर रात रेत से भरा ट्रक पलटने की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। राजेश कुमार, चौकी प्रभारी भोटा।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This