बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
शहर में आने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने की प्रशासन से की मांग
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
द हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोतम कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक के दौरान हमीरपुर में पिछले दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की व लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग हमीरपुर का आभार व धन्यवाद भी व्यक्त किया कि इन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्राकृतिक आपदा में दिन-रात मेहनत कर हमीरपुर की सड़कों व पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता पर चालु किया।
इसके उपरांत संगठन के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मांग की है कि बडु़ बाजार वार्ड नं. 11, वार्ड नं. 4, वार्ड नं. 2 अणु कलां में बनाई गई सीवरेज व्यवस्था में पाईपें तो डाल दी गई हैं परन्तु अभी तक कुनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। उस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। वार्ड नं. 11 में जल शक्ति विभाग ओवर हेड टैंक का निर्माण करे ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके। बाजार में सब्जियों के बढ़ते मूल्य पर चिंता दर्ज करते हुए संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी व फल विक्रेता को दुकानों में रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करे। कृषि उपज वितरण मण्डी सब्जियों व फलों के मूल्य निर्धारित करे और समय-समय पर प्रशासन बाजार का औचक निरीक्षण करे। ताकि लोगों को राहत मिल सके। सदस्यों ने यह भी मांग की है कि नगर परिषद हमीरपुर गांधी चौक से लेकर भोटा चौक दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र अति शीघ्र हटाए ताकि राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं संगठन के सदस्यों ने भी पुलिस से आग्रह किया है कि हमीरपुर बाजार की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटवाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और लोगों को आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिले।