July 27, 2025 4:28 AM

The specified slider id does not exist.

The specified slider id does not exist.

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ज्योली देवी व जौड़े अम्ब में बारिश से प्रभावित लोगों का जाना हालचाल

अधिकारियों को उचित कदम उठाने के दिए निर्देश
विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ नुकसान का भी लिया जायजा
आवाज हिमाचल । हमीरपुर

प्रदेश सरकार ने भारी बारीश से क्षतिग्रस्त हुए ग्रामीण रास्तों, सड़कों, डंगों व उपजाऊ जमीन इत्यादी की मुरम्मत एवं पुननिर्माण मनरेगा के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी पंचायत जन प्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करे। सभी अधिकारी बरसात के इस मौसम में मुस्तैद रहें और कहीं भी आपदा होने पर तुरंत उसका आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजें। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शनिवार को ज्योली देवी और जौड़े अम्ब में नुकसान का जायजा लेने के बाद कही।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि सड़क, पेयजल, बिजली और अन्य आवश्यक सेवाओं के बाधित होने पर इन्हें तुरंत बहाल करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारीश के कारण प्रदेश व बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं। सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवा रही है। इससे पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने दोनों ही पंचायतों में बारीश से हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। जबकि कुछ एक समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए आश्वासन देते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
बॉक्स
इसके उपरांत विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का अधिकारियों से जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितने भी विकास कार्य धरातल पर शुरू किए गए हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि पर पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित दोनों ही पंचायतों के दर्जनों लोग व अधिकारी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

The specified slider id does not exist.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This