बिझड़ी व बड़सर स्व डिवीजनों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान,
विभाग ने आकालन कर भेजा उच्चाधिकारियों को!
आवाज़ हिमाचल! हमीरपुर
हमीरपुर जिला के वद्युत डिवीजन बड़सर को भारी बारिश से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है बारिश के इस कहर से विद्युत डिवीजन बड़सर के पांच सबडिवीजनों को करीब 64 लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। डिवीजन के बड़सर, बिझड़ी, भरेड़ी, भोटा व भोरंज सबडिवीजनों की बात की जाए तो इनमें सबसे ज्यादा नुक्सान बड़सर व बिझड़ी सबडिवीजन को पहुंचा है। बारिश से नुक्सान का आंकलन किया जाए तो सबसे ज्यादा 25 सीमेंटड बिजली के खंभें बिझड़ी सबडिवीजन के बारिश की भेंट चढ़े हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली मर्तबा हुआ कि बरसात के दिनों में विद्युत विभाग को बारिश ने इतने ज्यादा गहरे जख्म दिए हैं। बारिश का कहर इस कदर बरपा कि इससे सीमेंटड खंभें व तारों को तो हानि पहुंची-पहुंची इसके अलावा स्टील टूयूबलर पोल भी बारिश के चलते गिर कर पानी के बहाव में बह गए। इसके अलावा बड़सर सबडिवीजन के तहत एक ट्रांस्फार्मर को भारी क्षति पहुंची है हालांकि बड़सर डिवीजन के भरेड़ी, भोटा, भोरंज सबडिवीजन की बात की जाए तो इन सबडिवीजनों में नुक्सान का आंकलन बिझड़ी और बड़सर सबडिवीजनों से बहुत ही कम है। बारिश से हुए नुक्सान के बाद भी विद्युत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मुस्तैदी के चलते अधिकांश कस्बों में विद्युत की बहाली को शीघ्र ही बहाल कर दिया गया है।
हालांकि कुछेक स्थानों में नुक्सान ज्यादा होने के चलते कुछ गांवों के लिए विभाग द्वारा वैकेल्कि व्यवस्था कर विद्युत की बहाली कर दी गई है, लेकिन अब यदि बारिश का कहर पूर्व की भांति बरपा तो ऐसे में नुक्सान का आंकड़ा करोड़ों रुपए होने की बात को नकारा नहीं जा सकता। बताया यह भी जा रहा है कि बड़सर डिवीजन में हुए नुक्सान के चलते सरकार ने मैटेरियल की खेप विभाग को भेज दी गई है।
बॉक्स
बड़सर क्षेत्र में हुए नुक्सान को लेकर स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी हर पंचायत, हर गांव व हर घर का मुआयना करने पहुंच रहे हैं। विधायक लखनपाल ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आम जनमानस को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए विभाग मुस्तैदी से कार्य करें।
बॉक्स
बारिश से विद्युत विभाग को करीब 64 लाख रुपए का नुकसान हुआ है! भारी बारिश से कई जगहों पर पेड गिरने से बिजली की ट्रेन टूट गई थी तो कई स्थानों पर भूमि कटाव होने से बिजली के पोल टूट गए थे! विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते इन्हें पूर्ण रूप से सुचारू कर लिया गया और कई स्थानों पर विभाग द्वारा लोगों वैकेल्पिक व्यवस्था कर विद्युत की बहाली कर दी गई है।
सुनील भाटिया,वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता,बड़सर।