गुरुओं के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की ताकत से पार्टी होंगी मजबूत:देशराज शर्मा
विधायकों का भी जताया आभार!
पूर्व मुख्यमंत्री बोले हम पार्टी के प्रति है कितने निष्ठांवान, सभी कार्यकर्ताओं को आत्मचिंतन करने की है जरूरत!
आवाज़ हिमाचल! हमीरपुर
गुरुओं के आशीर्वाद व संगठन की ताकत से भाजपा मजबूत होगी।’’ ये शब्द हमीरपुर बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष देश राज शर्मा ने आशीर्वाद समारोह में कार्यकर्ताओं से कहे! देश राज शर्मा ने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के घर पंहुचकर उनके पाँव छु कर आशीर्वाद लिया! इस दौरान नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा ने जिला संगठन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धुमल व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया! बीजेपी जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह सबको साथ लेकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे! उन्होंने कहा कि गुरुओं के आशीर्वाद व कर्मठ कार्यकर्ताओं से पार्टी मजबूत होंगी! हिमाचल के हितों व हर हिमाचली की आँकाक्षाओं की रक्षा के लिए वह अथक प्रयास करेंगे! 2024 में होने बाले लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट वह भारी बहुमत से जीतेंगे यह उनकी प्राथमिकता होंगी!
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने देश राज शर्मा को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी! उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को एक डोर में बाँधकार पार्टी हित में काम करेंगे तथा लोकसभा चुनावों में भारी बहुमतों से एक बार फिर जीत हासिल करेंगे! उन्होंने विधानसभा चुनावों में मिली हार पर कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम सभी पार्टी के सिपाही है लेकिन हमें आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि हम पार्टी के प्रति कितने निष्ठांवान है और अपना दायित्व कितनी ईमानदारी से निभा रहें है!
बॉक्स
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लेने के बाद पूर्व के सभी विधायकों के घर घर जाकर धन्यवाद प्रकट किया