मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट!
आवाज़ हिमाचल! शिमला
बाढ़ और लैंडस्लाइड से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई तक लगभग समूचे प्रदेश में बारिश और तेज बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग ने मानसून के रुख को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 से 23 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
25 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। हिमाचल में लगातार मौसम विभाग लोगो को समय समय पर सचेत कर रहा है और जनता को उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी भी दे रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर आसमानी आफत बरपने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह सावधान रहें और सुरक्षित रहें!