बंदना योगी होंगी बीजेपी महिला मोर्चा की नई अध्यक्ष
बड़सर के विनोद ठाकुर बने दूसरी बार प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता
आवाज हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश पदाधिकारियों, युवा मोर्चा व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली बंदना योगी को बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की कमान मिली है।
जबकि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले बीजेपी नेता विनोद ठाकुर को प्रदेश कार्यकारिणी में बीजेपी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पांगी के तिलक राज को युवा मोर्चा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। पिछले विधानसभा चुनावों में जीरो पर पहुंची बीजेपी हाईकमान ने कडा संज्ञान लेते हुए पूर्व जिला बीजेपी अध्यक्ष बलदेव शर्मा को उनके पद से भार मुक्त कर देशराज शर्मा को नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के बाद जिला हमीरपुर की ही बंदना योगी को प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष की कमान सौंपी है। वहीं बड़सर में लगातार पिछड़ रही बीजेपी को एकजुट करने के लिए विनोद ठाकुर को दूसरी बार प्रदेश कार्यकारिणी का प्रवक्ता नियुक्त किया है। विनोद ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नजदीकी माने जाते है! विनोद ठाकुर द्वारा पार्टी हित में किए गए कार्यों व बड़सर में बिखरी पड़ी बीजेपी को एकजुट करने शिला मिला है कि उन्हें दूसरी बार प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता की कमान मिली है!